scorecardresearch
 

ग्‍लोबल टीचर प्राइज की रेस में भारतीय टीचर कविता सांघवी भी

ग्‍लोबल टीचर प्राइज की रेस शुरू हो चुकी है. इस बार इसमें एक भारतीय टीचर को भी जगह मिली है. जानिए इनके बारे में...

Advertisement
X
कविता सांघवी
कविता सांघवी

Advertisement

फिजिक्‍स की टीचर कविता सांघवी, ग्‍लोबल टीचर प्राइज की रेस में टॉप 50 में शामिल कर ली गई हैं. वे इसमें जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय हैं. कविता मुंबई के MET ऋषिकुल विद्यालय में प्रिंसिपल हैं.

गांव में रह कर निकाला कामयाबी का रास्ता

यह खबर मिलते ही कविता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्‍होंने ट्वीट किया- 'टॉप 50 में आकर मैं बहुत खुश हूं. सभी फाइनलिस्‍ट को बधाई देना चाहती हूं.'

 


बता दें कि कविता को फिजिक्‍स पढ़ाने के लिए नई-नई तकनीक इस्‍तेमाल करने के लिए जाना जाता है. कविता बच्‍चों को हर पाठ जीवन से जोड़कर पढ़ाती हैं. वे समय-समय पर ब्‍लॉग के जरिए भी पढ़ाने के तरीके बताती रहती हैं.

उन्‍हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.

Advertisement

 

 

गौरतलब है कि ग्‍लोबल टीचर प्राइज का यह तीसरा साल है. इसकी शुरुआत भारतीय मूल के व्‍यवसायी सन्‍नी वार्के ने की थी. इसे जीतने वाले पत्‍याक्षी को 10 लाख डॉलर (करीब 6.72 करोड़ रुपये) का प्राइज मिलेगा.

बेजान पैर भी नहीं रोक पाए साईं की उड़ान, बनाए कई रिकॉर्ड

कब चुना जाएगा विजेता
इस बार अवॉर्ड के लिए 20 हजार आवेदन प्राप्‍त हुए थे. जिनमें से 50 दावेदारों की लिस्‍ट जारी की गई है. अब अंतिम 10 की लिस्‍ट अगले साल फरवरी में आएगी. जिन्‍हें चुना जाएगा उन्‍हें 19 मार्च को ग्‍लोबल एजुकेशन एंड स्किल्‍स फोरम के सालाना समारोह में दुबई बुलाया जाएगा, जहां विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Advertisement