फिजिक्स की टीचर कविता सांघवी, ग्लोबल टीचर प्राइज की रेस में टॉप 50 में शामिल कर ली गई हैं. वे इसमें जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय हैं. कविता मुंबई के MET ऋषिकुल विद्यालय में प्रिंसिपल हैं.
गांव में रह कर निकाला कामयाबी का रास्ता
यह खबर मिलते ही कविता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ट्वीट किया- 'टॉप 50 में आकर मैं बहुत खुश हूं. सभी फाइनलिस्ट को बधाई देना चाहती हूं.'
Filled with immense joy and happiness nominated #Top50 for the Global teacher prize. Congratulations to all finalists #TeachersMatter
— Kavita Sanghvi (@sanghvi_kavita) December 16, 2016
You all rock my finalists, read your stories. All the best #TeachersMatter @TeacherPrize pic.twitter.com/mZYTIIfgiw
— Kavita Sanghvi (@sanghvi_kavita) December 16, 2016
बता दें कि कविता को फिजिक्स पढ़ाने के लिए नई-नई तकनीक इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है. कविता बच्चों को हर पाठ जीवन से जोड़कर पढ़ाती हैं. वे समय-समय पर ब्लॉग के जरिए भी पढ़ाने के तरीके बताती रहती हैं.
उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
Acharya Devo Bhava award at Hyderabad pic.twitter.com/SVRKBJ75i5
— Kavita Sanghvi (@sanghvi_kavita) September 20, 2016
Won award at World Education Summit under Innovative Practices pic.twitter.com/tyJgiRYOpf
— Kavita Sanghvi (@sanghvi_kavita) August 6, 2016
गौरतलब है कि ग्लोबल टीचर प्राइज का यह तीसरा साल है. इसकी शुरुआत भारतीय मूल के व्यवसायी सन्नी वार्के ने की थी. इसे जीतने वाले पत्याक्षी को 10 लाख डॉलर (करीब 6.72 करोड़ रुपये) का प्राइज मिलेगा.
बेजान पैर भी नहीं रोक पाए साईं की उड़ान, बनाए कई रिकॉर्ड
कब चुना जाएगा विजेता
इस बार अवॉर्ड के लिए 20 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 50 दावेदारों की लिस्ट जारी की गई है. अब अंतिम 10 की लिस्ट अगले साल फरवरी में आएगी. जिन्हें चुना जाएगा उन्हें 19 मार्च को ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल्स फोरम के सालाना समारोह में दुबई बुलाया जाएगा, जहां विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी.