बिहार की राजधानी पटना के ज्ञानभवन में आज शाम से पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ने लगेगी. यहां 10 दिनों तक बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों के शिरकत करने की उम्मीद है.
बिहार के कला, संस्कृति और युवा विभाग और सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) के ओर से आयोजित होने वाले पटना पुस्तक मेले के 24वें संस्करण में 210 स्टॉल लगाए गए हैं, जबकि बिहार और देशभर के 112 प्रकाशक भाग ले रहे हैं.
आर्म्ड फोर्सेस वीकः रक्षामंत्री ने की अपील, शहीदों के सम्मान में लगाएं झंडा
लड़की को सामर्थ्य दो, दुनिया बदलेगी
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार पटना पुस्तक मेले के संयोजक अमित झा ने कहा कि पटना पुस्तक मेले के 24वें संस्करण का इस बार का विषय लड़कियों और महिलाओं को समर्पित है. इस बार का टॉपिक 'लड़की को सामर्थ्य दो, दुनिया बदलेगी' है. पुस्तक मेले में पहली बार रंग थीम 'पिंक' रखी गई है.
IIT प्लेसमेंट: इस कंपनी ने पहले दिन दिया 1.39 करोड़ का ऑफर
उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले का उद्घाटन 2 दिसंबर यानी आज शाम 6 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. गांधी मैदान में लगने वाला यह मेला इस वर्ष मैदान के समीप नवनिर्मित ज्ञानभवन, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित है. बता दें, ये पुस्तक मेला 11 दिसंबर तक चलेगा.