scorecardresearch
 

भारतीय स्टूडेंट्स ने अपनी खोज से अमेरिका में धाक जमा दी

भारतीय मूल के स्टूडेंट्स ने अमेरिका में अपना सिक्का फिर जमा दिया. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक समारोह में उनके योगदान की सराहना की.

Advertisement
X
US President Barack Obama
US President Barack Obama

भारतीय मूल के स्टूडेंट्स ने अमेरिका में अपना सिक्का फिर जमा दिया. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक समारोह में उनके योगदान की सराहना की. ओबामा ने खास तौर पर भारतीय स्टूडेंट्स की तारीफ की. एक अंग्रेजी अखबार ने इस संबंध में खबर दी है.

Advertisement

हर साल अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस में एक साइंस फेयर लगता है जिसमें देश भर से प्रविष्टियां आती हैं. इस बार देश भर से 30 प्रोजेक्ट चुने गए और उनमें से पांच भारतीय मूल के स्टूडेंट्स के हैं. ओबामा उनसे बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने तीन स्टूडेंट्स अन्विता गुप्ता, रुचि पंड्या और निखिल बिहारी के प्रोजेक्ट देखने के बाद नाम ज़ोर से बोले. राष्ट्रपति ने कहा कि उनके माता-पिता आव्रजक के रूप में आए थे और उन्होंने यह कर दिखाया.

जनरल नॉलेज के लिए पढ़ें

ओबामा को निखिल बिहारी का प्रोजेक्ट खास तौर से पसंद आया. निखिल पेनसिल्वानिया में हाई स्कूल का छात्र है. उसके पिता नामी डॉक्टर हैं. निखिल ने रिटेल की दुकानों में डेटा चोरी को रोकने के लिए एक सिक्योरिटी सिस्टम बनाया है. इसके लिए उसने लोगों के टाइप करने की गति को भी आधार बनाया है क्योंकि हर व्यक्ति अलग तरीके से टाइप करता है और उसकी स्पीड अलग होती है. उसकी इस खोज को 2014 में ब्रॉडकॉम मास्टर्स नेशनल फाइनल्स में सेकेंड प्राइज़ मिला है.

Advertisement

ओबामा को रुति पंड्या का भी प्रोजेक्ट पसंद आया जिसने एक बूंद खून से दिल की बीमारियों की जांच के लिए एक उपकरण बनाया है. तीसरी भारतीय अन्विता ने एक मशीन बनाई है जो कंप्यूटर को सिखाता है कि कैंसर की दवा कैसे खोजी जाए. इससे नई बीमारियों के लिए दवाओं की खोज आसान होगा.

Advertisement
Advertisement