scorecardresearch
 

भारतवंशी पूजा को आईवीवाई लीग के स्‍कूलों में एडमिशन

भारतीय मूल की 17 साल की एक लडकी को आईवीवाई लीग के सभी आठ स्कूलों समेत अमेरिका के 14 टॉप स्कूलों में दाखिला मिल सकता है.

Advertisement
X
Pooja Chandrashekhar
Pooja Chandrashekhar

भारतीय मूल की 17 साल की एक लडकी को आईवीवाई लीग के सभी आठ स्कूलों समेत अमेरिका के 14 टॉप स्कूलों में दाखिला मिल सकता है.

वर्जीनिया में जन्मी पूजा चंद्रशेखर ने इस उम्‍मीद के साथ आईवीवाई लीग के 8 स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन किया था कि किसी एक में उन्हें पढ़ने का मौका मिल जाएगा. लेकिन अब उन्हें हार्वर्ड, येल, प्रिंटस्टन, कोर्नेल, डामार्थ, कोलंबिया, ब्राउन और पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के अलावा स्टैनफोर्ड और एमआईटी सहित कुल 6 अन्य यूनिव‍र्सिटी में चुनाव करने का मौका मिला है. बेंगलुरु से अमेरिका गए इंजीनियर दंपति की इकलौती बेटी पूजा को एसएटी में कुल 2400 अंक में से 2390 अंक मिले हैं.

Advertisement

अपने स्कूल की पढ़ाई में अव्वल आने के अलावा पूजा अन्य क्षेत्रों में भी काफी सक्रिय हैं. पूजा ने वर्जीनिया के थॉम्स जेफर्सन हाई स्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है.

उन्‍होंने एक ऐसा मोबाइल एप बनाया है, जो किसी की आवाज से यह बता सकता है कि उसे पार्किंसन बीमारी है या नहीं. इस एप्प के 96 फीसद रिजल्‍ट सही आते हैं.

Advertisement
Advertisement