भारतीय मूल की 17 साल की एक लडकी को आईवीवाई लीग के सभी आठ स्कूलों समेत अमेरिका के 14 टॉप स्कूलों में दाखिला मिल सकता है.
वर्जीनिया में जन्मी पूजा चंद्रशेखर ने इस उम्मीद के साथ आईवीवाई लीग के 8 स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन किया था कि किसी एक में उन्हें पढ़ने का मौका मिल जाएगा. लेकिन अब उन्हें हार्वर्ड, येल, प्रिंटस्टन, कोर्नेल, डामार्थ, कोलंबिया, ब्राउन और पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के अलावा स्टैनफोर्ड और एमआईटी सहित कुल 6 अन्य यूनिवर्सिटी में चुनाव करने का मौका मिला है. बेंगलुरु से अमेरिका गए इंजीनियर दंपति की इकलौती बेटी पूजा को एसएटी में कुल 2400 अंक में से 2390 अंक मिले हैं.
अपने स्कूल की पढ़ाई में अव्वल आने के अलावा पूजा अन्य क्षेत्रों में भी काफी सक्रिय हैं. पूजा ने वर्जीनिया के थॉम्स जेफर्सन हाई स्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है.
उन्होंने एक ऐसा मोबाइल एप बनाया है, जो किसी की आवाज से यह बता सकता है कि उसे पार्किंसन बीमारी है या नहीं. इस एप्प के 96 फीसद रिजल्ट सही आते हैं.