scorecardresearch
 

जनवरी में शुरू होगा डीयू प्लेसमेंट का दूसरा राउंड

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में प्लेसमेंट की दूसरे चरण की प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी. इसमें कई सरकारी कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं. यहीं नहीं सार्वजनिक क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां भी इस प्लेसमेंट में भाग ले सकती हैं.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में प्लेसमेंट की दूसरे चरण की प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी. इसमें कई सरकारी कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं. यहीं सार्वजनिक क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां भी इस प्लेसमेंट में भाग ले सकती हैं.

Advertisement

दूसरे चरण के प्लेसमेंट में वायुसेना, डीआरडीओ,एनटीपीसी प्रमुख हैं. यही नहीं आई टी और टेलीकॉम से सैमसंग औऱ वोडाफोन कंपनियां शिरकत करने वाली हैं. इस प्लेसमेंट में कंपनियों जो पैकेज देंगी उसकी जानकारी डीयू की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

स्टूडेंट का क्रिएटिव राइटर, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, मनो वैज्ञानिक, डायटिशियन, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए प्लेसमेंट होना है.

यही नहीं स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के लिए भी करीब 1200 मौके मिलेंगे. कैंपस प्लेसमेंट में SOL, नॉन कॉलेजिएट स्टूडेंट भी हिस्सा ले सकते हैं.

आपको बता दें कि डीयू प्लेसमेंट का पहला चरण हो चुका है. प्लेसमेंट के लिए कुल चार चरण होंगे. पहले चरण में बैंकिंग, प्रबंधन, पर्यटन और बीपीओ क्षेत्र से संबंधित तीन कंपनियां शामिल हुईं थी.

Advertisement
Advertisement