scorecardresearch
 

जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर से मिले PM मोदी, किया ये वादा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जामिया में मेडिकल कालेज और अस्पताल स्थापित करने में हर संभव मदद देने का कुलपति  नजमा अख्तर को दिया भरोसा. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नजमा अख्तर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नजमा अख्तर

Advertisement

भारत के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर से मुलाकात की.  जहां उन्होंने जामिया में मेडिकल कालेज और अस्पताल स्थापित करने में हर संभव मदद देने का कुलपति को दिया भरोसा दिया है. प्रोफेसर अख्तर ने प्रधानमंत्री को जामिया की अकादमिक और अनुसंधान संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही, अगले साल होने जा रहे विश्वविद्यालय के शताब्दी महोत्सव के बारे में बताया.

इस महोत्सव के लिए उन्होंने, जामिया को विशेष अनुदान देने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके इस आग्रह पर सकारात्मक विचार किया जाएगा.  प्रधानमंत्री ने जामिया के उच्च स्तरीय अकादमिक और अनुसंधान कार्यों की सराहना करते हुए, अपनी सरकार के शिक्षा संबंधी उद्देश्यों और लक्ष्यों को रेखांकित किया.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जामिया की रैंकिंग में हो रहे लगातार सुधार से प्रधानमंत्री पूरी तरह वाकिफ हैं.  कुलपति ने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों में राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ावा देते हुए, जामिया में, सरकार के शिक्षा संबंधी उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगी.  प्रधानमंत्री ने प्रो अख्तर के नेतृत्व और उनकी कार्यशैली की सराहना की, जिसमें वह शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक, दोनों स्टाफ में, प्रोफेशनल काबलियत और क्षमता के हिसाब से जिम्मेदारियां सौंपती हैं. प्रोफेसर अख्तर ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता और जामिया का ममेन्टो भेंट किया.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर  अख्तर ने माननीय राष्ट्रपति और विश्वविद्यालय के विजिटर, श्री राम नाथ कोविंद से भी 1 जुलाई, 2019 को मुलाकात करके, उन्हें विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता में और ज्यादा सुधार किए जाने के लिए, हाल में उठाए गए कदमों के बारे में अवगत कराया था.

Advertisement
Advertisement