scorecardresearch
 

टीचर्स डे पर स्‍कूली बच्‍चों से रू-ब-रू होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्कूली छात्रों के लिए इस बार टीचर्स डे कुछ खास होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस पर बच्चों से बातें करेंगे. इसके लिए पीएम के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

वाराणसी के स्कूली छात्रों के लिए इस बार टीचर्स डे कुछ खास होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस पर बच्चों से बातें करेंगे. इसके लिए पीएम के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं.

Advertisement

स्कूलों में भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम से बात करेंगे. इसके लिए उन्हें सटीक सवाल पूछने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस कार्यक्रम को लेकर टीचर्स और स्टूडेंट्स काफी उत्साहित हैं.

वाराणसी में स्थित  सनबीम स्कूल  के स्कूल समूह अध्यक्ष, दीपक मढोक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि पांच सितंबर को दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक पीएम बच्चों से रू-ब-रू होंगे जिसको लेकर बच्चे में उत्साह देखने लायक है.

वहीं, एक टीचर के मुताबिक प्रधानमंत्री से ऑनलाइन बात करने को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. वे लगातार इसके लिए तैयारियों में व्यस्त हैं.

वहीं सनबीम के छात्र आदित्य ने कहा, ' हम बहुत उत्साहित हैं कि हमें अपने प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिला है'.

Advertisement

इसके अलावा सेंट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल डाक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई बाधा न आये इसके लिये हम लोगों ने बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी कर रखी है.

हालांकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही जन जन से जुड़ने की कोशिश में लगे हैं लेकिन अभी तक वह छोटे बच्चों से दूर हैं. 5 सितंबर को वह अपनी कोशिश में कामयाब हों इसीलिए स्कूलों के साथ टीम मोदी भी कड़ी मेहनत कर रही है.

Advertisement
Advertisement