scorecardresearch
 

PM मोदी ने छात्रों को दिए सफल होने के टिप्‍स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए स्‍टूडेंट्स से कहा कि आप जो नहीं बन पाए, उसे भूल जाएं और जो बन गए हैं, उसके साथ जीने का हौसला रखें.

Advertisement
X
दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी
दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए दिए सफल होने के टिप्‍स.

Advertisement

1. आप जो नहीं बन पाए, उसे भूल जाएं और जो बन गए हैं, उसके साथ जीने का हौसला रखें.

2. जीवन में किसी भी मंजिल को पाने के लिए सबसे जरूरी है आपका हौसला.

3. गरीबों के प्र‍ति अपनेपन का भाव होना जरूरी है.

4. अापको सोचने का तरीका बदलना होगा, रास्‍ते खुद निकल जाएंगे .

5. बच्‍चों की कमाई से मां-बाप को हमेशा खुशी मिलती है.

6. जब कोई राह दिखाने वाला नहीं होता है तब हमारी असल जिंदगी के संघर्ष की शुरुआत होती है. इस दौरान स्‍कूल में सिखाए गए सबक हमेशा याद आते हैं.

7. नया करना चाहते हैं तो अपना क्षेत्र बदलो और पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ो.

8. अपनी असफलता से घबराना नहीं, सीखना होगा.

9. जीवन में जो लोग सफल हुए उनका इतिहास उनके संघर्ष को बताता है. सुख-सुविधाओं के बिना भी रास्‍ते निकलते हैं.

Advertisement

10. ऐसा होता तो अच्‍छा होता वैसा होता तो अच्‍छा होता ये सोचना छोड़े. खुद पर भरोसा करें अपनी नई दुनिया खड़ी करें.

Advertisement
Advertisement