प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया ये मन की बात का 44वां एपिसोड है, जिसमें उन्होंने खेल पर जोर दिया.
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें नमन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि वीर सावरकर का जन्म मई महीने में हुआ था और उन्होंने ही 1857 की लड़ाई को विद्रोह के बजाय आजादी की लड़ाई कहा था. पीएम ने वीर सावरकर को एक साहसिक क्रांतिकारी की संज्ञा देते हुए उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.
A wonderful description of Veer Savarkar by our beloved Atal Ji. #MannKiBaat pic.twitter.com/2eqaHu1GD9
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2018
पीएम मोदी ने कहा, 'सावरकर जी का व्यक्तित्व विशेषताओं से भरा था. शस्त्र और शास्त्र दोनों के उपासक थे. आमतौर पर वीर सावरकर को उनकी बहादुरी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनके संघर्ष के लिए जानते हैं, लेकिन इस सबके अलावा वे एक ओजस्वी कवि और समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने हमेशा सद्भावना और एकता पर बल दिया.
Remembering Veer Savarkar. #MannKiBaat pic.twitter.com/S5uYqsTlbI
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2018
पीएम मोदी ने कहा, 'अगर हम मानव जाति की विकास यात्रा देखें तो पायेंगे कि किसी-न-किसी एडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है. विकास एडवेंचर की गोद में ही तो जन्म लेता है. कुछ लीक से हटकर कर गुजरने का इरादा, कुछ असाधारण करने का भाव, इनसे युगों तक ,कोटि-कोटि लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है.'
Devote this summer to playing traditional games of India. #MannKiBaat pic.twitter.com/Y334e6gcfF
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2018
उन्होंने कहा कि वर्षों से लोग एवरेस्ट की चढ़ाई करते रहे हैं और ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक इसे पूरा किया है. मैं इन सभी साहसी वीरों को, खासकर के बेटियों को ह्रदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
जब में fit India की बात करता हूँ तो मैं मानता हूँ कि जितना हम खेलेंगे, उतना ही देश खेलेगा : पीएम @narendramodi https://t.co/NerlEoYYeT #HumFitTohIndiaFit #MannKiBaat pic.twitter.com/Vgb0sHx5RP
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
ईद की बधाई
पीएम मोदी ने अगले महीने आने वाले ईद के त्योहार की भी बधाई दी. उन्होंने कहा, 'अब से कुछ दिनों बाद लोग चाद की भी प्रतीक्षा करेंगे. चांद दिखाई देने का अर्थ यह है कि ईद मनाई जा सकती है. रमजान के दौरान एक महीने के उपवास के बाद ईद का पर्व जश्न की शुरुआत का प्रतीक है.
मुझे विश्वास है कि सभी लोग ईद को पूरे उत्साह से मनायेंगे. इस अवसर पर बच्चों को विशेष तौर पर अच्छी ईदी भी मिलेगी. आशा करता हूं कि ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव के बंधन को और मजबूती प्रदान करेगा. सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
In the last few weeks we saw what happens due to unusual weather patterns.
India will do everything possible for a cleaner and greener tomorrow.
This time, let us focus on tree planting. #MannKiBaat pic.twitter.com/Fw8Nf82DIS
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2018
बता दें कि 'मन की बात ' आकाशवाणी पर प्रसारित होता है. इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इसका पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था.