scorecardresearch
 

थाईलैंड और मलेशिया के प्रधानमंत्रियों से मिले नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त म्यांमार के दौरे पर हैं. आज दौरे का दूसरा दिन है और आज ही पीएम मोदी आसियान देशों के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त म्यांमार के दौरे पर हैं. आज दौरे का दूसरा दिन है और आज ही पीएम मोदी आसियान देशों के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. 10 दिवसीय विदेश दौरे पर पीएम मोदी

Advertisement

लेकिन इससे पहले और बाद में उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं.

मलेशिया के पीएम नजीब रजाक से मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दिन के कार्यक्रम की शुरुआत में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने मलेशियाई पीएम को गर्वनेंस और अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए गए क्रांतिकारी कदम के लिए बधाई दी. इस दौरान नजीब रजाक ने इच्छा जताई कि भारतीय कंपनियों को मलेशिया में अवसर तलाशना चाहिए. मलेशियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने देश आने का न्योता दिया. हाउसिंग सेक्टर में मलेशियाई सरकार के काम की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि हमारा मकसद 2022 तक हर भारतीय के घर उपलब्ध करवाना है. इस दिशा में मलेशिया की कंपनियां अच्छा काम कर सकती हैं.

Advertisement
मैक इन इंडिया के मुरीद हुए थाइलैंड के पीएम
इसके बाद प्रधानमंत्री ने थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुत चान-ओ-चा से मिले. मोदी ने उन्हें पीएम बनने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत-थाइलैंड के रिश्ते और अच्छे होंगे. आने वाले दिनों में थाइलैंड संस्कृत कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने वाला है, जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हिस्सा लेंगी. यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी. थाईलैंड के पीएम ने मोदी के 'मैक इन इंडिया' योजना की जमकर तारीफ की. उन्होंने उम्मीद जताई कि आर्थिक विकास के मद्देनजर इस योजना को थाइलैंड में भी लागू किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने प्रायुत चान-ओ-चा को भारत आने का न्योता दिया. दोपहर पौने 1 बजे मोदी आसियान सम्मेलन में भाषण देंगे. इसके बाद भी कई देश के नेताओं से मिलने के कार्यक्रम है.

शाम 5 बजे मोदी म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू की से मिलेंगे. और आखिर में शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच डिनर का कार्यक्रम है.

Advertisement
Advertisement