प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त म्यांमार के दौरे पर हैं. आज दौरे का दूसरा दिन है और आज ही पीएम मोदी आसियान देशों के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. 10 दिवसीय विदेश दौरे पर पीएम मोदी
लेकिन इससे पहले और बाद में उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं.
मलेशिया के पीएम नजीब रजाक से मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दिन के कार्यक्रम की शुरुआत में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने मलेशियाई पीएम को गर्वनेंस और अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए गए क्रांतिकारी कदम के लिए बधाई दी. इस दौरान नजीब रजाक ने इच्छा जताई कि भारतीय कंपनियों को मलेशिया में अवसर तलाशना चाहिए. मलेशियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने देश आने का न्योता दिया. हाउसिंग सेक्टर में मलेशियाई सरकार के काम की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि हमारा मकसद 2022 तक हर भारतीय के घर उपलब्ध करवाना है. इस दिशा में मलेशिया की कंपनियां अच्छा काम कर सकती हैं.
मैक इन इंडिया के मुरीद हुए थाइलैंड के पीएमPM @narendramodi meeting the PM of Malaysia Mr. Najib Razak. pic.twitter.com/Db7qBi95jv
— PMO India (@PMOIndia) November 12, 2014
दोपहर पौने 1 बजे मोदी आसियान सम्मेलन में भाषण देंगे. इसके बाद भी कई देश के नेताओं से मिलने के कार्यक्रम है.PM @narendramodi meets the PM of Thailand. pic.twitter.com/S4lumDZjjH
— PMO India (@PMOIndia) November 12, 2014
शाम 5 बजे मोदी म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू की से मिलेंगे. और आखिर में शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच डिनर का कार्यक्रम है.