scorecardresearch
 

ये है पीएम मोदी के सफरनामे के रिकॉर्ड...

विदेशी दौरों के चलते चर्चा में रहने वाले हमारे प्रधानमंत्री मोदी के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड:

Advertisement
X
PM Narendra Modi in Saudi Arabia
PM Narendra Modi in Saudi Arabia

अपने विदेशी दौरे के जरिए दो देशों के संबंधों पर लगी दशकों पुरानी जंग हटाने के साथ प्रधानमंत्री मोदी कई कीर्तिमान भी बनाते जा रहे हैं.

Advertisement

अप्रैल 2016: सउदी अरब की महिला उद्यमियों से मिलने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे.

नवंबर 2015: ब्रिटिश संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्‍य मिला.

सितंबर 2015: मोदी तीन दशकों बाद कैलिफोर्निया, अमेरिका जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने. (1982 में इंदिरा गांधी के बाद)

सितंबर 2015: मोदी 60 साल बाद आयरलैंड का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने. (1956 में जवाहर लाल नेहरू के बाद)

अगस्‍त 2015: 34 साल बाद UAE जाने वाले पीएम बने (1981 में इंदिरा गांधी के बाद)

मई 2015: मंगोलिया का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने.

अप्रैल 2015: 42 साल बाद कनाडा का दौरा करने वाले पीएम हैं मोदी.

मार्च 2015: इंदिरा गांधी के जाने के 34 साल बाद सेशेल्‍स जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री है मोदी.

मार्च 2015: 1987 में राजीव गांधी के बाद 29 साल बाद श्रीलंबा जाने वाले पीएम.

Advertisement

नवंबर 2014: 28 साल बाद ऑस्‍ट्रलिया का दौरा करने वाले पीएम

अगस्‍त 2014: 17 साल बाद द्विपक्षीय समझौते के लिए नेपाल जाने वाले प्रधानमंत्री, इसके पहले 1997 में आई के गुजराल नेपाल गए थे.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement