पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अपना विरोध प्रदर्शन ग्यारहवें दिन से आगे बढ़ाते हुए आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय किया है.
ये स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति को हटाने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर अनशन कर रहे हैं. स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए तमिलनाडु की चिदंबरम विधानसभा सीट से माकपा के विधायक के. बालाकृष्णन ने कहा, स्टूडेंट्स की मांग जायज है और उसे स्वीकार किया जाना चाहिए.'
आपको बता दें कि कुलपति चंद्र कृष्णमूर्ति को पद से हटाए जाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स 27 जुलाई से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का उन पर प्रशासनिक अराजकता फैलाने और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स हॉस्टल की सुविधाओं को बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं.
उपराज्यपाल ए. के. सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित पक्षों से यूनिवर्सिटी में व्यवस्था को बहाल करने की अपील की थी. इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है.
इनपुट: भाषा