पांडिचेरी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को सजा देने के लिए प्रोफेसर ही जज बन गए. दरअसल यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने प्रोफेसर और सिक्योरिटी स्टाफ पर आरोप लगाया है कि उसे 27 घंटे तक बंदी बनाया गया और उसके साथ मारपीट की गई.
इन लोगों ने स्टूडेंट पर आरोप लगाया था कि वह गर्ल्स हॉस्टल में घुसा था. इस आरोप के बारे में स्टूडेंट का कहना है कि जिस समय की यह घटना है उस वक्त वो लाइब्रेरी में था.
यह घटना 6-7 अप्रैल 2014 की है. इस पूरी घटना का एक वीडियाे भी सामने आया है. जिसमें यह साबित होता है कि स्टूडेंट के साथ खराब व्यवहार किया गया था. स्टूडेंट ने इसकी शिकायत एचआरडी मिनिस्ट्री और मानवाधिकार से की है. अपनी शिकायत में स्टूडेंट ने दो प्रोफेसर्स, वाइस चांसर और सिक्योरिटी स्टाफ पर मार-पीट करने के साथ कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया है.