गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में सीबीएसई ने अपनी जांच पूरी करने के बाद स्कूल को एक नोटिस जारी किया है. गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद सीबीएसई से सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हलफनामे से स्कूल की गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने संबंधित इकाई के सचिव को एक अभिवेदन (रिप्रजेंटेशन) भेजा है.
CAT 2017: ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा के एडमिट कार्ड
प्रद्युम्न के परिवार की ओर से भेजे गए इस अभिवेदन में स्कूल की मान्यता, पंजीकरण को रद्द किए जाने की मांग की गई है. जहां यह अभिवेदन दिल्ली के प्रीत विहार स्थित सीबीएसई कार्यालय ने प्राप्त कर लिया गया है. प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर अपने इकलौते 7 साल के बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं और इंसाफ की गुहार कर रहे हैं.
CBSE UGC NET 2017: पहले पेपर में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, यूं करें तैयारी
बता दें 8 अगस्त, 2017 को प्रद्युम्न की स्कूल के टॉयलेट में बेहरहमी से गला रेतकर गला हत्या कर दी गई थी. प्रद्युम्न के पिता ने सीबीएसई कार्यालय जाकर वहां मौजूद अधिकारियों से मुलाकात कर अभिवेदन सौंपा है. जहां सीबीएसई कार्यालय ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी स्तर पर हर संभव कार्रवाई करने की बात कही है.
CBSE से बोले प्रद्युम्न के पिता, कहा रेयान स्कूल की मान्यता रद्द करो...
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई के दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दाखिल जवाबी हलफनामे में छात्र की हत्या की घटना संबंधी तथ्यों की जांच रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला था कि यह घटना स्कूल के अधिकारियों द्वारा कर्तव्य निभाने में भारी चूक के कारण हुई है.
हलफनामे में कहा गया है कि अगर स्कूल ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही रूप से और जिम्मेदारी से किया होता, तो प्रद्युम्न की दुभाग्यपूर्ण हत्या को टाला जा सकता था. इसके साथ ही स्कूल में कई तरह की खामियां निकलकर सामने आई हैं, जिसमें घटना के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस और शिक्षा विभाग को तुरंत सूचित नहीं करना शामिल था.
CBSE UGC NET: परीक्षा से पहले जान लें ये नियम, वर्ना नहीं होगी एंट्री
अभिवेदन में सबसे ऊपर स्कूल की मान्यता रद्द करने को प्राथमिकता दी गई है. वहीं बता दें इससे पहले सीबीएसई ने अपनी जांच पूरी करने के बाद स्कूल को एक नोटिस जारी किया है. साथ ही रेयान स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा था कि आखिर क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए. वहीं सीबीएसई ने अपनी जांच रिपोर्ट में रेयान स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां बताई थी. अब देखना ये है कि स्कूल के खिलाफ सीबीएसई का अगला कदम क्या होगा?