scorecardresearch
 

प्रकाश जावड़ेकर ने की छात्रों से डिजिटल प्रणाली का हिस्सा बनने की अपील

प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में 'डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी कैंपेन' के तहत छात्रों को सम्बोधित करते हुए 'Change of Agents' बनने की अपील की.

Advertisement
X
प्रकाश जावेड़कर
प्रकाश जावेड़कर

Advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में 'डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी कैंपेन' के तहत छात्रों को सम्बोधित करते हुए 'Change of Agents' बनने की अपील की.

IIT पहुंचे गूगल के CEO पिचाई, खुद को बताया दीपिका और विराट का फैन

दरअसल प्रकाश जावड़ेकर हिंदू कॉलेज में करीब एक हजार छात्रों से डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी कैंपेन पर रूबरू हो रहे थे. नोटबंदी को एक अभियान बताते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'युवा देश का भविष्य है और देश की उन्नति के लिए युवाओं को डिजिटल प्रणाली का हिस्सा बनना चाहिए.'

UP बोर्ड : 15 मार्च के बाद हो सकते हैं एग्‍जाम

जावड़ेकर ने छात्रों को कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा, 'आज दुनिया के सभी विकसित देश डिजिटल हो गए हैं. लिहाजा हमें भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. डिजिटल इंडिया अभियान आधुनिक भारत के सपने को साकार करेगा.'

Advertisement

उन्होंने युवाओं से डिजिटल इंडिया के बदलाव का वाहक बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश में 70 करोड़ लोगों के पास डेबिट कार्ड है. हम कार्ड का यूज करें तो बैंक, एटीएम जाने की जरूरत ही नहीं होगी. कैशलेस भुगतान भ्रष्टाचार को दूर करने में मदद करेगा.'

प्‍लेस्‍कूल में एडमिशन की उम्र होगी 3 साल, नए निर्देश तैयार
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा सालाना बजट 17 से 18 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें से 5-6 लाख करोड़ रुपये का इस्तेमाल डिजिटल भुगतान के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में किया जा सकता है. डिजिटल भुगतान की जरुरत इसलिए है ताकि टैक्स की चोरी ना हो, भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाई जा सके.'

इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर योगेश त्यागी भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement