scorecardresearch
 

IIMC को बनाया जाएगा संचार विश्वविद्यालय: प्रकाश जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारतीय जनसंचार संस्थान को संचार विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए जल्द ही कदम उठाएगा. संस्थान के 47वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की.

Advertisement
X
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारतीय जनसंचार संस्थान को संचार विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए जल्द ही कदम उठाएगा. संस्थान के 47वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ने इस बाबत युवा पीढ़ी से सलाह मांगते हुए कहा कि मंत्रालय इसके लिए जल्द ही रोडमैप तैयार करेगा.

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर इसके लिए एक स्थान तय किया जाएगा, जहां लोग अपने विचार और सलाह दे सकेंगे. उन्होंने कहा, 'संस्थान को संचार विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने का आइडिया प्रधानमंत्री के कम्युनिकेशन विजन का हिस्सा है. जिसके तहत सहभागिता आधारित संचार को बढ़ावा दिया जाना है. इस पूरी प्रक्रिया में मीडिया सहित सभी महत्वपूर्ण साझीदारों को शामिल किया जाएगा.

इसके साथ ही प्रेस की स्वतंत्रता की जोरदार हिमायत करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कुछ टेलीविजन चैनलों पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर कुछ राज्य सरकारों की आलोचना की है. हालांकि प्रकाश जावडेकर ने ‘पेड न्यूज’ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यह बुराई पूरे दमखम के साथ मौजूद दिखी.

राज्यों के नाम का जिक्र किए बगैर जावड़ेकर ने कहा कि ऐसा प्रतिबंध लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है और प्रेस की आजादी को कम करता है. उन्होंने कहा, ‘ऐसे दो-तीन राज्य हैं, जिन्होंने ये प्रतिबंध लगाए हैं ताकि ये चैनल केबल नेटवर्क में उपलब्ध नहीं हो सकें. मीडिया घरानों को धमकी तक दी गई.’

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ये टिप्पणी उस हालिया घटना के मद्देनजर आई है जिसके तहत दो तेलुगू चैनलों पर तेलंगाना में प्रतिबंध लगाया था. पत्रकार बिरादरी ने इसका सख्त विरोध करते हुए प्रतिबंध हटाने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement