scorecardresearch
 

ग्लोबल हायर एजुकेशन में भारत के रैंक को लेकर राष्ट्रपति चिंतित

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए ग्लोबल हायर एजुकेशन में भारत के रैंक को लेकर चिंता व्यक्त की है.

Advertisement
X
Pranab Mukherjee
Pranab Mukherjee

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए ग्लोबल हायर एजुकेशन में भारत के रैंक को लेकर चिंता व्यक्त की है. मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टूडेंट्स से बात कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने ग्लोबल स्तर पर भारत के हायर एजुकेशन की छवि सुधारने के लिए सभी सेंट्ल यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर को इस दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की है. इस मौके पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने देश के निर्माण में काफी काम किया है. इनसे स्टूडेंट्स को सिख लेने की जरूरत है.

वहीं, राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की पहल 'मेक इन इंडिया' के खूबियों और लाभों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया. मुखर्जी सीयूएसबी के विजिटर भी हैं.

Advertisement
Advertisement