मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले 15 साल के प्रत्यन शर्मा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं. दुनिया में पीछे की ओर सबसे ज्यादा तेज गति से स्केटिंग करके उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
प्रत्यन ने 2.08 मिनट में मिनट में एक किलोमीटर तक पीछे की ओर स्केटिंग करके सबको आश्चर्य में डाल दिया. एक हिसाब से देखें तो कुछ दो पहिया वाहनों से भी ज्यादा तेजी से उन्होंने स्केटिंग की.
प्रत्यन को उनके पिता ने ट्रेन किया है. वह जब 5 साल के थे, तभी से इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनका मानना है कि वो ओलंपिक खेल में अपने देश के लिए भी मेडल जरूर जीतेंगे. एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें आइस स्केटिंग सबसे अच्छे खेलों में से एक लगता है. वह ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करके ओलंपिक में पदक जीतना चाहते हैं.