scorecardresearch
 

घाटी में तीन महीने से बंद स्‍कूल, कॉलेज खोले जाएं: मोदी

कश्‍मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर से उपजे तनाव के कारण तीन महीने से भी अधिक समय से स्‍कूल-कॉलेज बंद हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय को आदेश दिया है कि वह हालत में इन्‍हें खुलवाएं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

कश्‍मीर में चल रहे तनाव के कारण वहां लंबे समय से शिक्षा संस्‍थान बंद पड़े हैं. इससे घाटी की शिक्षा व्‍यवस्‍था चरमरा गई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय को आदेश दिया है कि वह वहां स्‍कूल-कॉलेजों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता करके और उन्‍हें तुरंत खुलवाएं.

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने राजनाथ सिहं से कहा है कि वे हर हालत में घाटी में शिक्षा व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करें. उन्‍होंने राज्‍य सरकार से इन स्‍कूलों को सिक्‍योरिटी देने के लिए एक्‍शन प्‍लान तैयार करने को कहा है.

कश्मीर हिंसा: अब तक 30 की मौत, 1300 घायल

मोदी इस बात से चिंतित हैं कि स्‍कूल बंद होने से हजारों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कश्‍मीर में हालात सामान्‍य करने के लिए इन स्‍कूल-कॉलेजों को खोला जाना आवश्‍यक है.

मोदी की चिंता...

Advertisement
  • गृह मंत्रालय ने जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार से बात की है और कहा है कि राज्‍य के 500 स्‍कूल समय पर परीक्षाओं का आयोजन करें.
  • 10वीं कक्षा के पेपर 15 नवंबर से आरंभ होंगे और 28 नवंबर तक चलेंगे. 12वीं की परीक्षा 14 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी.

गिलानी का असली चेहरा, कश्मीर में पोती के स्कूल को छोड़ बाकी कराया को बंद

  • हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने से उपजे तनाव के कारण 9 जुलाई से घाटी में स्‍कूल-कॉलेज बंद हैं.
  • सरकार इस बात से भी चिंतित है कि इस दौरान घाटी में 20 स्‍कूलों को आग के हवाले किया गया है.
  • सूत्रों के अनुसार घाटी के ग्रामीण हिस्‍सों में कुछ उपद्रवी तत्‍व वहां के बच्‍चों पर जमात स्‍कूल या मदरसों में शिक्षा लेने का दबाव बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement