प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे. प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' का ये 5वां संस्करण होगा. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
छात्रों के लिए यह लाइव इंटरैक्शन आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) ने टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. डेटशीट 10वीं और 12वीं दोनो कक्षाओं के लिए जारी किया गया है. जो छात्र टर्म 2 एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे फौरन सब्जेक्टवाइस डेटशीट चेक करें. 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' में देश के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक, शिक्षक परीक्षा की वजह से होने वाले तनाव को दूर करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं.
यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरैक्टिव फॉर्मेट में आयोजित किए गए थे. इसका चौथा संस्करण 7 अप्रैल 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था. अब 5वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है.
'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया था ऐलान
बता दें कि 26 दिसंबर 2021 को 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि वे 2022 में होने वाली परीक्षा से पहले छात्रों से बातचीत करेंगे. पीएम ने कहा था कि पीएम ने कहा, “दोस्तों, मैं हर साल परीक्षाओं पर छात्रों के साथ ऐसे विषयों पर चर्चा करता हूं. इस साल भी मैं परीक्षा से पहले छात्रों के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा हूं. कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन भी दो दिन बाद, 28 दिसंबर से mygov.in पर शुरू होने जा रहे है. रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक होंगे. कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. मैं चाहूंगा कि आप सभी इसमें भाग लें.
ये भी पढ़ें