scorecardresearch
 

SHOCKING: प्रिंसिपल ने गर्ल्‍स से कहा, जींस-टीशर्ट से घट जाती है प्रजनन क्षमता...

मुंबई के एक कॉलेज की महिला प्राध्‍यापिका ने ऐसी बात कही है जो किसी को भी शर्मसार कर सकती है. आप भी जानिए क्‍या है पूरा मामला...

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

मुंबई के एक कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा है कि कई महिलाओं में polycystic ovarian syndrome यानी PCOD की समस्‍या तभी होती है जब वे पुरुषों की तरह कपड़े पहनती हैं. ये हार्मोनल इंबेलेंस की बीमारी है, जो रिप्रोड्यूज करने की इच्‍छा को कम कर देती है.

DU: छात्रों की अटेंडेंस के लिए नया एप लाने की तैयारी...

गर्वमेंट पोलीटेक्निक कॉजेल की प्रिंसिपल स्‍वाति देशपांडे ने छात्राओं से कहा, 'मैंने वो थ्‍योरीज सुनी हैं कि आखिर क्‍यों लड़कियां PCOD नामक बीमारी की जद में इतनी कम उम्र में ही आ जाती हैं. जब वे पुरुषों की तरह ड्रेसअप करती हैं तब वे उन्‍हीं की तरह सोचती हैं और व्‍यवहार करती हैं. उनके दिमाग में जेंडर बदलाव के विचार रहते हैं. इसके कारण रिप्रोड्यूज की प्राकृतिक इच्‍छा में कमी आती है और उन्‍हें इस तरह की समस्‍या हो जाती है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement