जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने प्रिंसिपल को उसके पद से हटा दिया है.
यह कार्रवाई राजौरी जिले में उसके स्कूल के औसत से नीचे शैक्षणिक प्रदर्शन करने के मद्देनजर की गई है.
नौशहरा इलाके में बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के अचानक दौरे के दौरान अख्तर ने प्राचार्य को स्कूल के औसत से नीचे शैक्षणिक प्रदर्शन के बाद पद से हटाने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल का प्रभार राजौरी के उप मुख्य शिक्षा पदाधिकारी के पास बना रहेगा.
इनपुट: भाषा