इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर सत्रांत परीक्षाओं को लेकर चार परीक्षा केंद्र, बरेली, झांसी, बाराबंकी एवं लखनऊ कारागारों में भी स्थापित किए गए हैं, जिससे इग्नू में नामांकित बंदी भी परीक्षा दे सकेंगे.
ये परीक्षाएं एक दिसंबर से आयोजित की जा रही हैं और दो जनवरी तक चलेंगी जिसमें लगभग 11000 अभ्यर्थी 350 से ज्यादा सब्जेक्टस की परीक्षा देंगे. ये परीक्षाएं दो पाली में कराई जाएंगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि दिसंबर सत्रांत परीक्षाएं दो जनवरी तक चलेंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 22 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. लखनऊ में इग्नू के चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इसके अतिरिक्त इग्नू की परीक्षाएं, कानपुर, बलरामपुर, झांसी, बांदा, बस्ती, फतेहगढ़, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, ललितपुर, बाराबंकी एवं बरेली में आयोजित की जाएंगी.
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि इग्नू में सभी पात्र परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दिया गया है और अगर किसी परीक्षार्थी को प्रवेशपत्र नहीं प्राप्त होता है तो वह इग्नू की वेबसाइट 'www.ignou.ac.in' से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस बारे में सभी अभ्यर्थियों को एसएमएस एलर्ट के माध्यम से भी दी जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को इग्नू द्वारा निर्गत परिचयपत्र लाना आवश्यक है, अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी. क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि सभी परीक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी अभ्यर्थी का नाम परीक्षा सूची में है और किसी कारणवश वे अपना प्रवेशपत्र नहीं प्राप्त कर पाए हैं तो ऐसी स्थिति में ऐसे सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए.