मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होना है.
पृथ्वी का जन्म महाराष्ट्र में हुआ. बहुत ही छोटी सी उम्र में उनके मां की मृत्यु हो गई थी. अपने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए उनके पिता ने अपना बिजनेस छोड़ दिया था.
इस लड़की ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, गरीबी में कटे थे बचपन के दिन
उभरते हुए सितारे
पृथ्वी ने रणजी मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी में 5वां शतक जड़ दिए थे. सीनियर खिलाड़ियों की मानें तो वह उभरते खिलाड़ियों में सबसे ऊंचे पायदान पर हैं. पृथ्वी कम उम्र में बिना इंटरनेशनल मैच खेले क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बना रहे हैं, जिसे हजारों क्रिकेटरों में एक या दो ही खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर पाते हैं. अपने खेल के बलबूते पृथ्वी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
फुटपाथ पर रहती है ये लड़की, पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित
सचिन की बराबरी से दो कदम दूर
पृथ्वी ने 18 साल की उम्र में कुल 5 सेंचुरी जड़ी है, जोकि सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने सिर्फ 2 कदम पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने 18 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में कुल 7 सेंचुरी जड़ी थी.
इस शख्स ने घर की छत पर बनाया एयरक्राफ्ट, अब मिली उड़ाने की इजाजत