scorecardresearch
 

मैनेजमेंट कोटे को खत्म करने के विरोध में स्कूलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की

मैनेजमेंट कोटा खत्म करने के विरोध में दिल्ली के 400 पब्लिक स्कूलों की एक्शन कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

Advertisement
X
Delhi High Court
Delhi High Court

नर्सरी एडमिशन में मैनेजमेंट कोटा खत्म करने के विरोध में दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने हाई कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली के 400 पब्लिक स्कूलों की एक्शन कमेटी ने हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है. स्कूलों का कहना है कि सरकार के पास मैनेजमेंट कोटे को खत्म करने का कोई अधिकार ही नहीं है.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि नर्सरी में किस आधार पर एडमिशन दिया जाए, उन्होंने इसके लिए गांगुली कमेटी की सिफारिशों का हवाला भी दिया है. इसके अलावा स्कूलों ने सरकार के इस आदेश को स्वायत्ता पर हमला भी बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार किस आधार पर मैनेजमेंट कोटा खत्म कर सकती है जबकि 2007 के नोटिफिकेशन में खुद दिल्ली सरकार और LG ने स्कूलों के मैनेजमेंट कोटे को 20 फीसदी तक रखा है.

याचिका में कहा गया है कि कोर्ट दिल्ली सरकार के मैनेजमेंट कोटे को खत्म करने के आदेश को खारिज करे. स्कूलों की याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है.

Advertisement
Advertisement