नर्सरी एडमिशन में मैनेजमेंट कोटा खत्म करने के विरोध में दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने हाई कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली के 400 पब्लिक स्कूलों की एक्शन कमेटी ने हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है. स्कूलों का कहना है कि सरकार के पास मैनेजमेंट कोटे को खत्म करने का कोई अधिकार ही नहीं है.
याचिका में कहा गया है कि प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि नर्सरी में किस आधार पर एडमिशन दिया जाए, उन्होंने इसके लिए गांगुली कमेटी की सिफारिशों का हवाला भी दिया है. इसके अलावा स्कूलों ने सरकार के इस आदेश को स्वायत्ता पर हमला भी बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार किस आधार पर मैनेजमेंट कोटा खत्म कर सकती है जबकि 2007 के नोटिफिकेशन में खुद दिल्ली सरकार और LG ने स्कूलों के मैनेजमेंट कोटे को 20 फीसदी तक रखा है.
याचिका में कहा गया है कि कोर्ट दिल्ली सरकार के मैनेजमेंट कोटे को खत्म करने के आदेश को खारिज करे. स्कूलों की याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है.