scorecardresearch
 

नर्सरी एडमिशन: प्राइवेट स्कूल आज जारी करेंगे दिशानिर्देश

करीब 1700 प्राइवेट स्कूल 1 जनवरी को नर्सरी एडमिशन को लेकर दिशानिर्देश जारी करेंगे. कुछ स्कूलों ने एक दिन पहले ही ये निर्देश जारी कर दिए. स्कूलों को अपनी वेबसाइट के अलावा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी निर्देश अपलोड करने हैं.

Advertisement
X
कुछ स्कूलों ने एक दिन पहले ही ये निर्देश जारी कर दिए
कुछ स्कूलों ने एक दिन पहले ही ये निर्देश जारी कर दिए

Advertisement

करीब 1400 प्राइवेट स्कूल 1 जनवरी को नर्सरी एडमिशन को लेकर दिशानिर्देश जारी करेंगे. कुछ स्कूलों ने एक दिन पहले ही ये निर्देश जारी कर दिए. स्कूलों को अपनी वेबसाइट के अलावा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी निर्देश अपलोड करने हैं. हालांकि, डीडीए की जमीन पर बने 285 स्कूलों के लिए नियम और शेड्यूल अलग से तय होंगे.

डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने इससे पहले कहा था कि स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए 2 जनवरी से आवेदन फॉर्म मिलेंगे और फॉर्म जमा करने का समय 23 जनवरी तक होगा. ये स्कूल एडमिशन को लेकर अपने क्राइटेरिया खुद सेट कर सकते हैं.

हालांकि, पिछले साल सरकार की ओर से खारिज किए गए 51 क्राइटेरिया को ये लागू नहीं कर सकते जिसमें पेरेंट्स एजुकेशन, पेरेंट्स प्रोफेशन, उम्र, मौखिक टेस्ट या इंटरव्यू शामिल है.

Advertisement

डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के मुताबिक, बाकी 285 स्कूलों के लिए एडमिशन प्रक्रिया का ऐलान बाद में किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले सरकार ने कहा था कि डीडीए की जमीन पर बने स्कूलों को सिर्फ डिस्टेंस क्राइटेरिया के आधार पर एडमिशन लेना होगा.

डेटशीट:
स्कूल डीओई की वेबसाइट पर क्राइटेरिया अपलोड करेंगे- 1 जनवरी
आवेदन फॉर्म मिलने शुरू- 2 जनवरी
आवेदन फॉर्म जमा करने की डेडलाइन- 23 जनवरी
स्कूल कैंडिडेट को दिए मार्क्स का ऐलान करेंगे- 6 फरवरी
फर्स्ट लिस्ट- 15 फरवरी
सेकंड लिस्ट- 29 फरवरी
एडमिशन समाप्त- 31 मार्च

Advertisement
Advertisement