डीयू में लागू 4 साल के डिग्री प्रोग्राम का विरोध जारी है. सोमवार को डीयू, जेएनयू, और जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने इसे विरोध प्रदर्शन किया.
इस बीच पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र सच्चर और वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने भी 4 साल के डिग्री प्रोग्राम के खिलाफ प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. राजेंद्र सच्चर ने पीएम से मामले में दखल देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि इस तरह के अकादमिक बदलाव के फैसले संसद में चर्चा करके लिए जाने चाहिए। राजेंद्र सच्चर के मुताबिक 4 साल की डिग्री करने से गरीब तबके के छात्रों पर एक साल के अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.
गौरतलब है कि 4 साल के डिग्री प्रोग्राम के लिए 5 जून से एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू होंगे. समय कम है लिहाजा इसका विरोध कर रहे संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के जरिये विरोध तेज करने का फैसला किया है.