ईसीए कोटे के 60 छात्रों को किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. गुरुवार को कॉलेज के अंडरग्रेजुएट कोर्स के एडमिशन की अंतिम तारीख थी लेकिन कॉलेज से प्रिंसिपल नदारद दिखे, जिसके बाद कॉलेज में प्रदर्शन होने लगा.
स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन के हस्तक्षेप के बाद किरोड़ीमल कॉलेज के प्रिंसिपल ने ईसीए कोटे के स्टूडेंट्स को दाखिला दे दिया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्रिंसिपल जान बूझकर ईसीए कोटे के छात्रों को दाखिला नहीं देना चाहते.
आपको बता दें कि गुरुवार को कॉलेज में एडमिशन की आखिरी तारीख थी, लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल कॉलेज में मौजूद नहीं थे. प्रिंसिपल की मौजूदगी के बिना छात्रों का दाखिला असंभव था, क्योंकि एडमिशन फॉर्म में प्रिंसिपल के हस्ताक्षर जरूरी थे.
प्रिंसिपल के न होने से छात्र आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना ने छात्रों को शुक्रवार को दाखिले का आश्वासन दिया था.