दिल्ली के बादली और खानपुर से दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं. ये आरोपी बीस लाख रुपये में एमबीबीएस की डिग्री बेच रहे थे.
एक अखबार की खबर के मुताबिक, इसकी सूचना जब क्राइम ब्रांच को मिली तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए स्टिंग ऑपरेशन करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों की पहचान भूपेश विश्वास और मनोज कुमार साहू के रूप में हुई है.
स्टिंग ऑपरेशन के दौरान इन आरोपियों ने एमबीबीएस डिग्री के लिए 20 लाख रुपये की मांग रखी. कुछ देर तक बातचीत के बाद 10 लाख रुपये में ही डिग्री देने के लिए तैयार हो गए. इसी दौरान सिविल ड्रेस में आए क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.