scorecardresearch
 

PSEB Class 12 results: कंडक्टर, टेलर और मजदूर की बेटी ने किया टॉप

पंजाब बोर्ड में टॉप करने वाली 3 छात्राएं ऐसे परिवार से हैं, जिनके लिए महंगी गाड़ी, महंगी ड्रेस और होटलों में खाना एक सपना ही है. इनके पिता बस कंडक्टर, टेलर और मजदूर हैं. आप भी पढ़ें...

Advertisement
X
PSEB Class 12 results: कंडक्टर, टेलर और मजदूर की बेटी ने किया टॉप
PSEB Class 12 results: कंडक्टर, टेलर और मजदूर की बेटी ने किया टॉप

Advertisement

PSEB 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के 12वीं परीक्षा के नतीजों में इस बार कुछ नया रंग देखने को मिला है.

पंजाब में इस बार लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप किया है. लेकिन इन बच्च‍ियों की तारीफ सिर्फ उनके टॉप आने की वजह से ही नहीं हो रही. बल्कि इनके संघर्ष के चलते पंजाब बोर्ड में टॉप करने वाली 3 छात्राओं की आज देशभर में चर्चा हो रही है.

Punjab Board PSEB SSC Class 12 रिजल्‍ट, pseb.ac.in पर करें चेक

र‍जनी कुमारी, सुमनदीप कौर और रुकसाना बानो. ये वो तीन छात्राएं हैं, जिन्होंने क्रमश: 12वीं के non-medical, commerce और humanities streams में टॉप किया है.

HT में प्रकाशि‍त रिपोर्ट के अनुसार तीनों छात्राएं ऐसे परिवार से हैं, जहां उन्हें सीमित सुविधाएं ही मिल पाती हैं. रजनी के पिता बस कंडक्टर हैं, वो दिल्ली में बस चलाते हैं. सुमनदीप के पापा मजदूरी करते हैं और रुकसाना के अब्बा टेलर हैं.

Advertisement

Tamil Nadu Board Class 12 Result: www.tnresults.nic.in पर करें चेक

97.9% लाने वाली रजनी मैथ्स टीचर बनना चाहती हैं. मैथ्स में उन्हें पूरे अंक मिले हैं. रजनी कहती हैं, मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई.

सुमनदीप को 12वीं में 95.56% मिले हैं. उनके पिता मजदूरी करते हैं और महीने में 4000 रुपये कमाते हैं. सुमन कहती हैं कि इतने कम वेतन के बावजूद पापा ने कभी उन्हें कभी निराश नहीं होने दिया और उनकी सभी इच्छाएं पूरी की. सुमनदीप मीडिया में काम करना चाहती हैं.

Punjab Board PSEB SSC Class 12 रिजल्‍ट, pseb.ac.in पर करें चेक

93.56% हासिल करने वाली रुकसाना को प्रेमचंद की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है. रुकसाना के अब्बा कहते हैं कि उनकी बेटी ने उनके सपने पूरे कर दिए. आर्थ‍िक परेशानियों को कभी उसने अपने रास्ते का रोड़ा नहीं बनने दिया.

नॉन-मेडिकल के साथ ही 12वीं के मेडिकल स्ट्रीम में भी लड़की ने ही टॉप किया है. 95.11 प्रतिशत के साथ मेडिकल स्ट्रीम में टॉप करने वाली दीया डॉक्टर बनना चाहती हैं. उनके पिता राकेश पासी एक क्रॉकरी शॉप चलाते हैं.

Advertisement
Advertisement