scorecardresearch
 

Punjab Board: 12वीं में फेल छात्रों को फिर मिलेगा मौका, अगले महीने दे पाएंगे परीक्षा

पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में यदि काई छात्र फेल हो गया है तो उसे दोबारा परीक्षा देेने का मौका मिलेगा. कब होगी परीक्षा पढ़ें...

Advertisement
X
represtational photo of students
represtational photo of students

Advertisement

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 13 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 63,000 छात्र पास होने से चूक गए. ऐसे में बोर्ड इन छात्रों के लिए अगले महीने दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा.

पंजाब एजुकेशन मिनिस्टर अरुणा चौधरी ने बताया कि पीएसईबी 12वीं की री-अपीयर परीक्षा 23 जून को ली जाएगी.

Punjab Board PSEB SSC Class 12 रिजल्‍ट, pseb.ac.in पर करें चेक

अरुणा चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू होने और दूसरे कारणों की वजह से हम री-अपीयर परीक्षा जल्दी करा रहे हैं.

Tamil Nadu Board Class 12 Result: www.tnresults.nic.in पर करें चेक

मंत्रालय की मानें तो इस री-अपीयर एग्जाम का रिजल्ट भी 10 दिनों के भीतर ही जारी कर दिया जाएगा. ताकि छात्र समय से एडमिशन ले सकें और उनका साल बर्बाद न हो.

चौधरी ने कहा कि पीएसईबी इससे पहले साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए ही री-अपीयर परीक्षाएं आयोजित करता था. लेकिन अब सभी स्ट्रीम के छात्रों के लिए री-अपीयर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
Advertisement