शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में खास तौर से उन बच्चों के पेरेंट्स ने हिस्सा लिया, जो 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं.
बड़ी संख्या में अभिभावक, टीचर्स से बातचीत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राउस एवेन्यू के एक सरकारी स्कूल पहुंचकर बच्चों और पेरेंट्स से बातचीत की.
परीक्षा के बीच लंच कर सकेंगे 10वीं और 12वीं के डायबिटिक छात्र
मनीष सिसोदिया ने स्कूल पहुंचकर कहा, '12वी की परीक्षा नजदीक है. ऐसे में पेरेंट्स के साथ बातचीत जरूरी है ताकि घर में अच्छा माहौल रहे. बच्चे पर दवाब रहता है तो पेरेंट्स बच्चे की टेंशन को दूर करने में मदद करें. बच्चे 12वीं के बाद क्या करना चाहते हैं उसको लेकर भी पेरेंट्स से चर्चा की जा रही है. उम्मीद है कि पेरेंट्स टीचर मीटिंग के बाद बच्चों की बेचैनी और पढ़ाई की टेंशन कम होगी.'
9 मार्च से शुरू होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
सिसोदिया के मुताबिक अलग-अलग स्कूल में माहौल अलग-अलग है. बच्चे इस बात को लेकर खुश हैं कि पेरेंट्स और शिक्षक की तरफ से मिलने वाला दवाब कम हो रहा है. जरूरी ये है कि जितनी सहजता से वो पढ़ते हैं उतनी सहजता से बच्चे एग्जाम भी दें.