पंजाब की कैबिनेट ने राज्य के छह विभागों के विभिन्न कैडरों के 12,747 अतिरिक्त पदों को भरने को आज मंजूरी दे दी. एक प्रवक्ता ने आज बताया कि इस बाबत फैसला मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
ये पद समूह ए, बी, सी और डी श्रेणी के कैडर के हैं और ये पद गृह मामलों एवं न्याय, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, सिंचाई, सहयोग, योजना और तकनीकी शिक्षा तथा औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों में हैं और जल्दी इन पर नियुक्ति की जाएगी.
कैबिनेट ने पंजाब सिविल सचिवालय में अपर सचिव के आठ अतिरिक्त पद और अधीक्षक का एक पद बनाने को भी मंजूरी दे दी.