पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में लड़कियों को नर्सरी से पीएचडी तक फ्री शिक्षा मिलेगी. ये मुफ्त शिक्षा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में दी जाएगी.
दरअसल, मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में लड़कियों की शिक्षा पर खास ध्यान दिया गया. बजट में लड़कियों को फ्री शिक्षा देने का प्रावधान किया गया. लड़कियों को ना कवेल फीस माफी दी जाएगी बल्कि उन्हें फ्री टेक्स्टबुक्स भी दी जाएंगी. ये सब अगले एकेडमिक सत्र से लागू होगा.
पंजाब: 10वीं और 12वीं के छात्रों को पास होने का मिला एक और मौका!
साथ ही ये भी कहा गया है कि किताबों को ऑनलाइन अवेलेबल कराया जाएगा जहां से छात्र इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगले साल से सरकारी स्कूलो में नर्सरी और LKG क्लास पुन: आरंभ की जाएंगी. साथ ही 13 हजार प्राइमरी स्कूलों और 48 सरकारी कॉलेजों में फ्री वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 5वीं, 8वीं के नतीजे
गौरतलब है कि 2011 के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में साक्षरता दर 75.84 प्रतिशत है. जिसमें से पुरुषों की साक्षरता दर 80.44 फीसदी है और महिलाओं की 70.73 प्रतिशत है.