पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक ये परीक्षाएं दो सितंबर से शुरू हो रही हैं.
बोर्ड के सचिव के मुताबिक अगर किसी स्टूडेंट का रोल नंबर वेबसाइट पर नहीं दिखता है तो उन्हें जमा फीस चलान की रसीद और परीक्षा फॉर्म के साथ बोर्ड आना होगा. इसके बाद बोर्ड उनका रोल नंबर जारी करेगा.
स्टूडेंट को रोल नंबर हासिल करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां लॉग इन करके वे होम पेज पर जाएंगे. वहां उन्हें रोल नंबर वाला बॉक्स मिलेगा. परीक्षा से संबंधित जानकारियां वहां डालकर वे एडमिट कार्ड पा सकते हैं.