scorecardresearch
 

बंद हो रहा है Punjab Technical University का ये कॉलेज

IK Gujral Punjab Technical University (PTU) ने गुरदासपुर जिला स्थ‍ित दिनागर के डोडवान गांव में बने कॉलेज को अगले सेशन से बंद करने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
X
फोटो - HT से
फोटो - HT से

Advertisement

IK Gujral Punjab Technical University (PTU) ने गुरदासपुर जिला स्थ‍ित दिनागर के डोडवान गांव में बने कॉलेज को अगले सेशन से बंद करने का फैसला कर लिया है.

इस कॉलेज में BTech-CSE, BTech CSE (lateral entry) और BCA कोर्स की पढ़ाई होती थी.

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार PTU के पीआरओ रजनीश कुमार इस बात की पुष्ट‍ि भी की है.

DU 1st Cut-Off: SGTB खालसा ने BSc (Hons) के लिए मांगे 99.66%

हालांकि उस क्षेत्र की 25 पंचायतों ने यूनिवर्सिटी से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है और लड़कियों की शिक्षा का वास्ता देकर कॉलेज को जारी रखने का निवेदन किया है.

वहीं 100 छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को अपना लिखित अनुरोध पत्र दिया और कहा कि शिक्षा में बेहतरी के लिए इस कॉलेज बंद नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

DU: दूसरी कटऑफ जारी, LSR कॉलेज ने मांगे 98.25% मार्क्‍स

 

इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता जोगिंदर सिंह छिन्ना ने मामले को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और शिक्षा सचिव के सामने रखने का फैसला किया है.

दरअसल, कॉलेज को बंद करने के पीछे कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर और फंड की कमी बताई जा रही है. पीटीयू के प्रवक्ता रजनीश कुमार का कहना है कि कॉलेज में सभी कोर्स के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, इसलिए इस कॉलेज को बंद किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement