पंजाब सरकार एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट मई में आयोजित करेगी. पंजाब के मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च मंत्री अनिल जोशी ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया.
इससे पहले डिपार्टमेंट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सामने एमबीबीएस कोर्सों की सीटें बढ़ाने की मांग उठा चुका है. मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च मंत्री अनिल जोशी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस बारे में भी फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही प्राइम मिनिस्टर हेल्थ सिक्योरिटी स्कीम से 42 करोड़ मिलेंगे, जिसके बाद इस फंड की सहायाता से कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्टर सही किया जाएगा और आगे की योजनाओं पर काम किया जाएगा.