पंजाब के कुछ अग्रणी विश्वविद्यालयों ने ब्रिटेन के नामी बर्मिंघम विश्वविद्यालय से तालमेल को लेकर दिलचस्पी दिखाई है. भारत के उत्तरी राज्य के पांच संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भविष्य में संभावित भागीदारी तलाशने की उम्मीद के साथ यह जानने के लिए इस सप्ताह बर्मिंघम का दौरा किया कि ब्रिटेन के विश्वविद्यालय कैसे संचालित होते हैं.
बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, बर्मिंघम विश्वविद्यालय का भारत के साथ जुड़ाव का इतिहास रहा है. 1909 में पहले भारतीय छात्र का स्वागत हुआ. उसके बाद से विश्वविद्यालय ने उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों सहित संस्थान के पांच कॉलेजों में 1,000 से ज्यादा भारतीय छात्रों को शिक्षा प्रदान की है.