आईआईटी-बॉम्बे गुरुवार को वर्ल्ड ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग के 2020 संस्करण में भारतीय संस्थानों में पहले स्थान पर है. जहां इस संस्थान ने टॉप 200 में अपनी जगह बनाई है.
इसी के साथ लंदन में जारी की गई क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबलिटी रैंकिंग लिस्ट 2020 में आईआईटी बॉम्बे समेत आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी को दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शामिल किया गया है.
आपको बता दें, इस साल एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में दुनिया भर से 758 इंस्टिट्यूट्स शामिल हुए थे. जहां आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शामिल हो गए हैं.
जानें- भारतीय संस्थानों की रैंकिंग
जहां आईआईटी बॉम्बे पिछले साल एम्प्लॉयबिलिटी रेंज (141 से 150) थी वहीं इस साल (111-120) रेंज है. इसी के साथ आईआईटी बॉम्बे को दुनिया के शीर्ष 24 फीसदी शिक्षण संस्थानों की सूची में ले जाता है. आपको बता दें, संस्थान कि रैंकिंग इस आधार पर तय कि जाती है कि किसी भी संस्थान में पढ़ने वाले कितने छात्र शीर्ष नौकरी हासिल करने में सफल हो पाते हैं.
वहीं आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग में रेज (151 से 160), आईआई मद्रास (171 से 180), दिल्ली विश्वविद्यालय (191 से 200), आईआईटी खड़गपुर (201 से 250), बिरला टेक्नोलॉजी और साइंस , पिलानी (251से 300), मुंबई विश्वविद्यालय (251 से 300) रेंज की कैटेगरी में रखा गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी मुंबई के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाशिष चौधरी ने बताया कि खुशी है कि हमारी संस्थान एम्प्लॉयबलिटी रैंकिंग लिस्ट में पहला स्थान बनाने में सफल रही. इसका श्रेय संस्थान की फैकल्टी और छात्रों को जाता है. जिन्होंने दिन रात मेहनत की है.
प्लेसमेंट के दौरान हमारे छात्रों ने अपने तेज तर्रार जवाब से उन सभी कंपनियों के दिल जीते जो उन्हें नौकरी ऑफर करने आए थे. हमें उम्मीद है अगले साल हम और भी बेहतर करेंगे.
QS Employable Ranking List 2020: ये है दुनियाभर से टॉप-10 इंस्टीट्यूट
1- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
2- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
3- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
4- यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
5- हावर्ड यूनिवर्सिटी
6- सिन्हुआ यूनिवर्सिटी
7- मेलबर्न यूनिवर्सिटी
8- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
9- यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग
10- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड