1. 2016 का Abel Prize किसे दिया गया है?
(a) जॉन रोन्स (b) एंड्रयू वाइल्स (c) अरुंधति रॉय (d) जेके रॉलिंग
2. IRCTC सर्वे के मुताबिक, भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा साफ-सुथरा है?
(a) वाराणसी रेलवे स्टेशन (b) सूरत रेलवे स्टेशन (c) राजकोट रेलवे स्टेशन (d) बिलासपुर रेलवे स्टेशन
3. यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के मौजूदा एडमिनिस्ट्रेटर कौन हैं?
(a) हेलन क्लार्क (b) जेम्स मोर्स (c) रूडोल्स हॉफमैन (d) मारिया सजार
4. इनमें से किसको म्यांमार का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) हेनरी वान थियो (b) थिन क्याव (c) आंग सान सू ची
5. इंटरनेशनल फॉरेस्ट डे 2016 का थीम क्या था?
(a) सेव ट्रीज एंड वाटर (b) फॉरेस्ट एंड वाटर (c) सेव नेचर (d) ह्यूमन लाइफ: वाटर एंड ट्री
1. (b) एंड्रयू वाइल्स 2. (b) सूरत रेलवे स्टेशन 3. (a) हेलन क्लार्क 4. (b) थिन क्याव 5. (b) फॉरेस्ट एंड वाटर