9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन पूरे देश में आरंभ हो गया था. 8 अगस्त 1942 को बंबई के गोवालिया टैंक मैदान पर अखिल भारतीय कांग्रेस महासमिति ने ये प्रस्ताव पारित किया तो 'भारत छोड़ो' आंदोलन में पूरा देश कूद पड़ा.
आज इसके 75 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने इस मूवमेंट में भाग लिया.'
देखें ट्वीट-
Under the leadership of Mahatma Gandhi, the entire nation came together with the aim of attaining freedom. https://t.co/ixJtixAQn0
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
In 1942, the need of the hour was to free India from colonialism. Today, 75 years later the issues are different.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
क्यों खास था ये आंदोलनOn the 75th anniversary of the historic Quit India movement, we salute all the great women & men who took part in the movement.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
महात्मा गांधी के नेतृत्व में शुरु हुआ यह आंदोलन सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था. इस आंदोलन की खास बात ये थी कि इसमें पूरा देश शामिल हुआ. ये ऐसा आंदोलन था, जिसने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाकर रख दी थीं