scorecardresearch
 

...वो गुरुदेव जिनकी देन है 'जन-गण-मन'

ऐसे रचनाकार जिन्होंने भारत को दिया वो गान जिसे गाकर हर भारतीय करता है गर्व महसूस... जानें उनके बारे में...

Advertisement
X
 Rabindranath tagore
Rabindranath tagore

जन-गण-मन जिसे गाकर हर भारतीय गर्व महसूस करता है. आज उन्हीं का जन्मदिन है, जिन्होंने भारत देश को राष्ट्रगान दिया है. दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाले गुरु रवीद्रनाथ टैगोर का जन्म साल 1861 को 7 मई को हुआ था.

Advertisement

उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें

1. उनका जन्म कलकत्ता केजोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में हुआ था.

2. रविद्रनाथ टैगोर को दुनिया गुरुदेव के नाम भी जाना जाता है.

3. उनकी पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल में हुई.उनके पिता देवेन्द्रनाथ ठाकुर एक जाने-माने समाज सुधारक थे. वे चाहते थे कि रवीन्द्रनाथ बडे होकर बैरिस्टर बनें.

ऐसा कलाकार जिसने न्यूड तस्वीर बनाकर भी बनाई हर घर में जगह

4. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की लेकिन साल 1880 में बिना डिग्री लिए वापस आ गए.

5. साल 1883 में उनकी शादी मृणालिनी देवी के साथ फिक्स हुआ है.

6. बचपन से ही उनका रुझान कविता, छन्द और कहानियां लिखने में था. उन्होंने अपनी पहली कविता 8 साल की उम्र में लिखी थी.

7. 1877 में वह 16 साल के थे जब उनकी पहली लघुकथा प्रकाशित हुई.

Advertisement

8. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बांग्ला कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नाटककार, निबंधकार और चित्रकार थे.

कॉस्‍ट्यूम‍ डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR

9. गुरुदेव रवीन्द्रनाथ की सबसे लोकप्रिय रचना 'गीतांजलि' रही जिसके लिए 1913 में उन्हें नोबेल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

10. वह पहले ऐसे लेखक है जिनकी लिखी गई रचना दो देशों का राष्ट्रगान बनी.जिसमें भारत का जन-गण-मन और बांग्लादेश का राष्ट्रीयगाना 'आमार सोनार बांग्ला' है.

11. काबुलीवाला, मास्टर साहब और पोस्टमास्टर उनकी ये सभी कहानियां आज भी लोकप्रिय कहानियां हैं.

12. रवीन्द्रनाथ की रचनाओं में स्वतंत्रता आंदोलन और उस समय के समाज की झलक स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.

13. टैगोर ने विश्व के सबसे बड़े नरसंहारों में से एक जलियांवाला कांड (1919) की घोर निंदा की और इसके विरोध में उन्होंने ब्रिटिश प्रशासन द्वारा प्रदान की गई, 'नाइट हुड' की उपाधि लौटा दी थी. .

14. 1921 में शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल में विश्व भारतीय यूनिवर्सिटी की नींव रखी.
   ...वो जिन्होंने कभी नहीं की नौकरी, पर मजदूरों के लिए थी बुलंद आवाज

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविता
- तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो तू चल अकेला
  चल अकेला, चल अकेला, चल तू अकेला

  रवीन्द्रनाथ  टैगोर की लोकप्रिय कहानियां
- तोता-कहानी

Advertisement

- काबुलीवाला

- अनधिकार प्रवेश

रवीन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल वचन
- प्रसन्न रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत कठिन है.

- हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं, एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.

-  कला में व्यक्ति खुद को उजागर करता है कलाकृति को नहीं.

-  जब मैं खुद पर हंसता हूं तो मेरे ऊपर से मेरा बोझ कम हो जाता है.

 - मिट्टी के बंधन से मुक्ति पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है.

Advertisement
Advertisement