अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि राफेल नडाल से पहले टेनिस वर्ल्ड में तूती बोला करती थी. चाहे हरियल घास के कोर्ट हों या फिर लाल बजरी वाले कोर्ट. हर जगह रोजर ही रोजर थे, लेकिन इस दबदबे को तोड़ने का काम राफेल नडाल ने किया. इस बेहद मशहूर स्पेनिश खिलाड़ी का जन्म 3 जून 1986 को हुआ था.
1. इस समय फ्रेंच ओपन का दौर है और इस खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से खेलप्रेमी एक बेहतरीन खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गए हैं.
2. वे 15 साल की उम्र में प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए थे.
3. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में रोजर फेडरर को हराया था.
4. उन्होंने कुल 14 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और वर्तमान में उनकी वैश्विक रैंकिंग 5 है.
5. उन्होंने 28 बार ATP वर्ल्ड टूर मास्टर 1000 खिताब जीता.
6. साल 2008 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
7. वे लगातार दस सालों तक कम से कम एक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.