भारतीय रेलवे से आपने यात्रा तो कई बार की होगी लेकिन इससे जुड़े इन दिलचस्प तथ्यों की जानकारी क्या आपके पास है...
1. सबसे ज्यादा स्टॉप वाली ट्रेन :
13049 ट्रेन नंबर यानी हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस की औसत स्पीड 49 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो अपनी यात्रा के दौरान 109 स्टेशन्स पर रुकती है.
2. सबसे लंबा सफर:
सबसे लंबी दूरी की गाड़ी गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस की टाइमिंग पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. अमूमन इस सफर में 65 घंटे और 5 मिनट लगते हैं. लेकिन एक तरफ के सफर में 10-12 घंटे की औसत देरी होना आम बात है.
3. सबसे धीमा सफर:
प्रतापनगर जंबुसर पैसेंजर ट्रेन सबसे धीमा सफर करती है. इसकी अधिकतम स्पीड 12 किमी प्रति घंटा है. यह संभवत सबसे धीमी ट्रेन है जो महज 44 किलोमीटर का सफर साढ़े तीन घंटे से ज्यादा वक्त में पूरा करती है.
4. रेलवे में काम करने वालों की तादाद:
इसमें लगभग 13 लाख लोग काम करते हैं, जो संख्या सेना के बराबर है.
5. पटरी की लंबाई:
पटरी की कुल लंबाई 1.08 लाख किमी है. जो पृथ्वी की परिधि से ढाई गुना है.
6. यात्रियों की संख्या:
हर दिन रेल में सफर करने वाले लोगों की संख्या औसतन 2.25 करोड़ है. यानी ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर लोग हमारे यहां रोजाना रेलगाड़ी में होते हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS