scorecardresearch
 

रेलवे भर्ती में 1.5 करोड़ ने किया अप्लाई, ऐसे होता है रजिस्ट्रेशन

भारतीय रेलवे की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई है, जिससे करीब 90 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में ग्रुप सी और डी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारतीय रेलवे की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई है, जिससे करीब 90 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में ग्रुप सी और डी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती में पूरे देश से नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं और अभी तक 1.5 करोड़ इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं. भर्ती के लिए लगातार हो रहे आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि प्रारंभिक रजिस्ट्रेशन उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और एड्रेस के साथ किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी जानकारी और फीस आदि जमा करनी होती है.

रेलवे में नौकरी हासिल करना है तो इन बातों का ध्यान रखें!

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से मार्च के महीने में यह भर्ती निकाली गई थी और अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे. इसमें ग्रुप सी वर्ग के लिए 26502 पद और ग्रुप डी वर्ग के लिए 62907 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.

Advertisement

इसलिए रेलवे की नौकरी है बेस्ट, सैलरी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

बताया जा रहा है कि आरआरबी आवेदकों में से योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए अप्रैल या मई में परीक्षा का आयोजन कर सकता है. बता दें कि इस बार बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करने के बाद भी आयु सीमा, आवेदन करने की आखिरी तारीख आदि में बदलाव भी किए हैं. भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो लिखित परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद होगा.

Advertisement
Advertisement