रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने इस बार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की वेबसाइट ही हैक ली है.
यही नहीं साइट हैक करने के साथ ठगों ने पूर्वोत्तर रेलवे में हुई ग्रुप डी की भर्ती के आखिरी रिजल्ट में 197 फर्जी नाम जोड़ दिए. फाइनल रिजल्ट में उम्मीदवारों का नाम प्रकाशित होने के बाद करोड़ों रुपये की वसूली होने की आशंका है.
रेलवे भर्ती सेल पूर्वोत्तर रेलवे के चेयरमैन अखिलेश कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी है.
कैंट थाने दी गई तहरीर के मुताबिक रेलवे भर्ती सेल की तरफ से 24 अगस्त 2014 को ग्रुप डी की भर्ती के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था.
चयन प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 19 जून 2015 को सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई. इसमें 685 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. 22 जुलाई 2015 को चयनित अभ्यर्थियों के नाम रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए. इस बीच साइबर अपराधियों ने वेबसाइट हैक कर ली और उसमें 197 फर्जी नाम जोड़ दिए.