scorecardresearch
 

ट्रेन के स्टेटस से लेकर कैटरिंग तक हर सवाल का जवाब देगा ये ऐप!

अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं और रिजर्वेशन कराने व ट्रैनों के स्टेटस की जानकारी हासिल करने में आपको खासा मेहनत करनी पड़ती है तो आपके लिए जल्दी ही अच्छी खबर आने वाली है.

Advertisement
X
railway related application
railway related application

Advertisement

अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं और रिजर्वेशन कराने व ट्रेनों के स्टेटस की जानकारी हासिल करने में आपको खासी मेहनत करनी पड़ती है तो आपके लिए जल्दी ही अच्छी खबर आने वाली है.

भारतीय रेल जल्दी ही एक ऐसा एप्लीकेशन लेकर आने वाली है, जहां रेलवे से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे के इस मेगा एप्ल‍िकेशन को हिंदरेल का नाम दिया जाएगा. यह एप्ल‍ीकेशन इसी साल जून में लॉन्च कर दिया जाएगा.

बजट में क्या रेलवे की ये पांच तस्वीरें बदलेंगे वित्त मंत्री जेटली?

अगर ऐसा होता है तो हिंदरेलवे एप्ल‍ीकेशन के जरिये आप ट्रेनों के आने, जाने, ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर रुकी है, रनिंग स्टेटस, बर्थ की उपलब्धता, टैक्सी बुकिंग, पोर्टर सर्विस, आराम कमरा, होटल, टूर पैकेज, ई-कैटरिंग और यात्रा से संबंधित अन्य जानकारियां भी आपको यहां मिल जाएंगी.

Advertisement

यानी रेलवे यात्रा से संबंधित आपकी जो भी जरूरत हो या सवाल हों इस एप्ल‍ीकेशन के जरिये पूरी हो सकती है. एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार इससे रेलवे के कारोबार में हर साल 100 करोड़ रुपये का इजाफा होगा.

रेलवे ने बढ़ाया तत्काल टिकट का किराया

रेलवे बोर्ड मेमबर (ट्रैफिक) मोहम्मद जमशेद ने कहा कि ट्रेनों के देर होने की और उनकी रनिंग स्टेटस के बारे में यात्रियों को सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है. नए एप्ल‍िकेशन के आने के बाद यह समस्याएं दूर हो जाएंगी.

हालांकि एप्ल‍िकेशन के नाम पर अभी आखिरी मुहर नहीं लगी है, पर ऐसा माना जा रहा है कि एप्ल‍िकेशन का नाम 'हिंदरेल' रखा जा सकता है. हालांकि इसके अलावा सुझावों में मेरीरेल, ईरेल, माईरेल और रेल अनुभूति जैसे नाम भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement