यूपीपीसीएस पेपर लीक मामले के बाद अब राजस्थान यूनिवर्सिटी का बीकॉम फर्स्ट ईयर का इकोनॉमिक्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनैंशियल मैनेजमेंट एग्जाम का पेपर वॉट्सएप पर लीक हो गया है. वॉट्सएप पर लीक हुए पेपर के सवालों को जब ऑरिजनल पेपर से मिलाया गया तो सभी 10 सवाल हूबहू मिले. राजस्थान लिपिक भर्ती परीक्षा: पेपर लीक मामले में 3 गिरफ्तार
इस मामले में यूनिवर्सिटी के वीसी हनुमान सिंह भाटी का कहना है कि फिलहाल इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी बाहरी व्यक्ति ने पेपर लीक किया है. यह एग्जाम 227 केंद्रों में आयोजित किया गया था और इसमें करीब 35000 स्टूडेंट्स बैठे थे.
स्कॉलरशिप के लिए पढ़ें
इस पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है और पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया है.