राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board 10th Exam) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं के साथ ही अन्य समकक्ष परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी के अनुसार यह परीक्षाएं 14 मार्च, 2019 (गुरुवार) से प्रारम्भ होंगी और 27 मार्च तक चलेंगी.
वहीं बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रवेशिक्षा परीक्षा-2019 और सेकेंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा 2019 28 मार्च को समाप्त होगी और सेकेंजरी मूक बधिर परीक्षा भी 27 मार्च को खत्म होगी. बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 2019 की परीक्षा में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी में शामिल होंगे.
12वीं के बाद होगी लाखों-करोड़ों की कमाई, करें ये कोर्सेज
परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है-
14 मार्च (गुरुवार)- अंग्रेजी
16 मार्च (शनिवार)- हिंदी
18 मार्च (सोमवार)- तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी व पंजाबी)
12वीं पास के लिए इन 6 विभाग में सरकारी नौकरी, ऐसे मिलेगा मौका
22 मार्च (शुक्रवार)- गणित
25 मार्च (सोमवार)- विज्ञान
27 मार्च (बुधवार)- सामाजिक विज्ञान