RBSE 12th Result 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE 12th Result) ने 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम (RBSE 12th Result) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में कुल 88 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं पिछले साल 88.89 फीसदी छात्र पास हुए थे.
लड़कियों का बेहतर परफॉरमेंस
इस साल 12वीं बोर्ड में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. परीक्षा में कुल 90.81 फीसदी छात्राएं और 85.41 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बता दें कि इस साल 12वीं बोर्ड में 8 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 5.3 लाख स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम के थे. परीक्षा का आयोजन 7 से 14 मार्च तक किया गया था. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
पिछले साल 1 जून को 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित किए गए थे. आर्ट्स की परीक्षा में कुल 5,27,429 छात्र-छात्राएं शामिल थे. कुल 88.89 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी. इनमें 91.25 प्रतिशत छात्राएं और 86.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 - सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - पेज पर 'RBSE Class 12th Arts Result 2019' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अपने स्ट्रीम का चयन करें.
स्टेप 4 - नए पेज पर लॉगिन करें.
स्टेप 5 - मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 6 - सबमिट करें.
स्टेप 7 - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 8 - रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भविष्य के लिए सेव करें.